नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मौका डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती का है और उनके खून-पसीने से बनाई पार्टी में एक बार फिर लड़ाई छिड़ी नजर आ रही है। यूपी और देश की सत्ता में हिस्सेदार एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) में मंगलवार को बड़ी टूट का दावा करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'अपना मोर्चा' के गठन का ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल से नाराज इन नेताओं ने दोनों पर परिवारवाद, विश्वासघात और कार्यकर्ताओं की अनदेखी सहित कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष आर.पी.गौतम ने दावा किया है कि इन सभी नेताओं को पांच साल पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता अपना दल (एस) से निष्कासन के बाद अलग-अलग दलों में चले गए थे और अब अनर्गल बयान जारी कर दो जुलाई को होने वाले डा. ...