हमीरपुर, जुलाई 22 -- हमीरपुर, संवाददाता। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत उर्फ मंत्री की सोशल मीडिया पर इस वक्त लाइसेंसी रिवाल्वर संग रील वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल रील की आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सरीला कस्बा निवासी महेंद्र सिंह राजपूत वर्तमान में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पद पर हैं। सोशल मीडिया में उनकी एक लाइसेंसी रिवाल्वर को लेकर रील वायरल हो रही है। जिसके बैक ग्राउंड में एक फिल्मी डायलॉग- 'जो मैदान पर उतरकर खेलते हैं और खेल का रुख बदलते है.. चल रहा है। इस संबंध में जरिया थाना पुलिस ने जांच की। उधर, इस संबंध में महेंद्र राजपूत का कहना है कि सावन का सोमवार होने की वजह से वह पूजा करने निकले थे। फोन उन्होंने घर पर छोड़ दिया था। बच्चे फोन लिए थे। जिन्होंने कई साल पुरानी दशहरा के समय खींची गई फोटो को मोब...