वाराणसी, मार्च 4 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। चितईपुर थाने में अपना दल (एस) के कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में डीसीपी काशी ने दरोगा महेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है, वहीं सुंदरपुर चौकी प्रभारी को हटाकर चेतगंज थाने पर तैनाती दी है। एसआई रवि पांडेय अब सुंदरपुर के नए चौकी प्रभारी होंगे। टिकरी गांव (चितईपुर) में मनबढ़ों का एक गिरोह 7272 के नाम से सक्रिय है, इससे बदमाशों ने मंगलवार को राज गौतम पर सुबह करीब 8 बजे ईंट से हमला कर दिया था। राज ने इसकी सूचना अपना दल (एस) के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी जोन के अध्यक्ष आदर्श पटेल को दी। राज को लेकर सुबह 9:30 बजे के करीब आदर्श पटेल चितईपुर थाने पहुंचे। थाने में ही हल्का दरोगा महेंद्र यादव, सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय बैठे थे। आदर्श पटेल ने बताया कि मुकदमा न दर्ज करने का कारण पूछा। परिचय...