वाराणसी, अप्रैल 27 -- यूपी के वाराणसी में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को जवाहरनगर एक्सटेंशन (भेलूपुर) स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहीं अपना दल (कमेरावादी) की नेता एवं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को गुरुधाम चौराहे पर रोक लिया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद विधायक ने रोके जाने पर नारेबाजी, धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में विधायक पल्लवी पटेल समेत 10 नामजद, 60 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ। पुलिस ने पल्लवी पटेल, पार्टी के पदाधिकारीगण राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, दिलीप सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राम लखन पाल, गौरीशंकर पटेल, रवींद्र पटेल, शिव शंकर पटेल एवं अ...