बुलंदशहर, दिसम्बर 15 -- सोमवार को नगर के अपना दल (एस) कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणास्रोत हैं। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से सरदार पटेल के आदर्शों ईमानदारी, अनुशासन और राष्ट्रसेवा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के शिल्पकार भी थे। इस दौरान मोहित शर्मा, पुरुषोत्तम सैन, दीपक गौतम, गोपाल शर्मा, प...