नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- देश की स्कूटर सेगमेंट तेजी से फल-फूल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2025 की सेल्स आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि टॉप-10 की लिस्ट में रहने वाले सभी मॉडल्स को ईयरली ग्रोथ मिली है। इस लिस्ट को टॉप करने का काम होंडा एक्टिवा ने किया। इस स्कूटर को FY25 के 12 महीने (365 दिन) के दौरान 25 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीद डाला। इस लिस्ट में बजाज चेतक एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। चेतक ने FY25 में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ नंबर-1 का तख्त हासिल कर लिया। वैसे, एक्टिवा की सेल्स के सामने कोई दूसरा मॉडल टिक नहीं पाया। दूसरे नंबर पर रहने वाला टीवीएस जुपिटर की सेल्स इससे आधी भी नहीं है। बात की जाए टॉप-10 स्कूटर की सेल्स की तो होंडा एक्टिवा की FY25 में 25,20,520 यूनिट बिकीं। FY24 इसकी 22,54,537 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 2,65,983 यूनिट ज्याद...