मुंगेर, जुलाई 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता। समाहरणालय मुंगेर में कार्यरत लिपिक निलेश कुमार ने वासुदेवपुर थाना में रंगदारी मांगने का लिखित शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि नया गांव में उसका 750 स्कवायर फीट जमीन है। लेकिन 01 जुलाई को उसे सूचना मिली कि उसकी जमीन पर कोई घर बनाने का काम कर रहा है। जब वह अपनी जमीन पर पहुंचा तो विपिन साव नामक आदमी ने आकर कहा कि रंजीत डॉन का आदेश है कि अगर तुमको और अन्य लोगों को घर बनाना है तो अपनी अपनी जमीन से 3 फीट जमीन छोड़ कर घर बनाओ। ताकि एक साईड एक कट्ठा का प्लाट हो सके। या तो तुम अपना जमीन 3 फीट छोड़ कर मुझे दो नहीं तो अपना जमीन भूल जाओ। उसने यह भी कहा कि अपना जमीन चाहो तो 2 लाख में मुझे बेच दो और अगर घर बनाना है तो 5 लाख रुपया हमको टैक्स देना होगा। अगर पैसा नहीं दोगे तो नया गांव में घुसने नहीं देंगे। ...