नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। अपने बयान में कहा है कि वह अपनी आंतरिक चुनौतियों के लिए काबुल को दोष देने की आदत छोड़ दे। अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर आरोप लगाने के बजाय अपने घरेलू मामलों पर ध्यान देना चाहिए। यह बयान तब आया जब हाल के इस्लामाबाद बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान स्थित आतंकी संगठनों, खासकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यहां तक धमकी दी थी कि अगर काबुल इन पर कार्रवाई नहीं करता, तो इस्लामाबाद सीमा पार सैन्य अभियान पर विचार करेगा।क्या बोले विदेश मंत्री मुत्तकी? इससे पहले आमिर खान मुत्तकी ने शांति वार्ता की असफलता...