नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में निर्माण सामग्री पर टैक्स घटाने का बड़ा फैसला लिया गया है। इसका असर घर बनाने वालों और फ्लैट खरीदने वालों पर अलग-अलग तरीके से देखने को मिल सकता है। खुद से अपना मकान बनवा रहे लोगों को सीधी राहत मिलेगी, लेकिन फ्लैट खरीदारों के लिए यह मामला पेचीदा साबित हो सकता है।अकेले घर बनाने वालों के लिए तत्काल लाभ जो लोग अपने लिए घर बनवा रहे हैं या आगे इसकी तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जीएसटी कटौती का असर तुरंत और महत्वपूर्ण होगा। उनकी जेब पर बोझ थोड़ा कम होगा। जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, अब सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। सीमेंट आमतौर पर निर्माण लागत का लगभग 20% होता है। यानी यह बदलाव कुल लागत में करीब 2% की बचत दिला सकता है। इसके अलावा रेत-चूना ईंटें और लकड़ी...