हापुड़, मई 3 -- दिल्ली रोड पर एसएसवी चौकी क्षेत्र की अपना घर कालोनी के निवासियों का प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक से गुरुवार को मिले। उन्होंने कालोनी में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी देते हुए कालोनी में पुलिस चैक पोस्ट खुलवाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराने का अनुरोध किया है। कालोनीवासियों ने अपर पुलिस महानिदेश को बताया कि पिछले कुछ माह से अपना घर कॉलोनी में घरों में चोरी, चेन झपटमारी, मोबाइल छीनने, बाहरी लोगों द्वारा जगह जगह खड़े होकर शराब पीना, तेज रफ्तार वाहनों से एक्सीडेंट और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी वारदात हो आम हो गई है। पिछले कुछ माह में कॉलोनी निवासी महेंद्र सैनी, सन्नी सैनी, सरला शर्मा आदि के घर में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। लेकिन इन वारदातों का पर्दाफाश नहं हो सका है। कालोनीवासियों ने बताया कि 29 अप्रैल की...