हापुड़, मई 20 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित अपना घर कालोनी में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को सड़क निर्माण के दौरान जल निगम की पेयजल लाइन टूट गई। जिससे सड़क पर जलभराव व कीचड़ पसर गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी पाइप लाइन को दुरूस्त नहीं किया गया। नगर के अपना घर कालोनी स्थित मुख्य चौराहे पर पालिका द्वारा करीब 33 लाख की लागत से सड़क व नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से जल निगम की पेयजल लाइन टूट गई। जिससे सड़कों पर पानी भरने लगा। कुछ कच्चे स्थानों पर कीचड़ पसर गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से लाइन दुरूस्त करने की मांग की। लेकिन दो घंटे तक भी लाइन को दुरूस्त नहीं कराया गया। ऐस...