हापुड़, दिसम्बर 28 -- नगर के अपना घर कालोनी स्थित पेड़ों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चार दिन पहले ताबीज बांध दिए, इससे कालोनी के लोगों में दहशत फैल गई। कालोनी के लोग किसी अनिष्ट की आशंका से भयभीत है। कालोनी के लोगों ने बताया कि 23 दिसंबर की अल सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने कालोनी के पेड़ों पर ताबीज बांध दिए। यह ताबीज कालोनी निवासी रामगोपाल वर्मा के घर के समीप स्थित बेलपत्र के पेड़ के अलावा बृजेश ठाकुर, अमरजीत और महेश शर्मा के घर के बाहर स्थित पेड़ों पर बंधे है। कालोनी के लोगों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच इन गतिविधियों को करता है, जिससे कालोनी के लोगों में भय का माहौल है। इससे कालोनी के लोगों में भय का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...