हापुड़, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के अपना घर कालोनी में वारदातों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करा दी है। संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने कालोनीवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर कर अपराधियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। अपना घर कालोनी में चार दिन पहले स्कूटी सवार एक महिला से चैन लूट ली थी। इसके अलावा चोरी की भी कई वारदातें हो चुकी है। कालोनी के दो रास्ते होने के कारण बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कालोनीवासियों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कराने का अनुरोध किया था। शुक्रवार की शाम को सीओ और थाना प्रभारी निरीक्षक कालोनी में पहुंचे और कालोनीवासियों के साथ बैठक कर सुरक...