नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए हैं जो मिडिल क्लास के हित में हैं। उदाहरण के लिए जीएसटी ट्रक्चर को बदला गया है, जिसके लागू होने के बाद मध्यम वर्ग के इस्तेमाल की चीजें काफी सस्ती हो जाएंगी। इससे पहले इनकम टैक्स के मोर्चे पर भी एक बड़ा बदलाव किया गया था। इसके बाद 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले मध्यम वर्ग के लोगों को इनकम टैक्स पर राहत मिली। इसी तरह, पीएम आवास योजना अर्बन के दूसरे चरण के तहत शहरी मध्यम वर्ग के लोगों को अपने घर का सपना साकार करने का मौका दिया जा रहा है।जीएसटी के बदलाव हाल ही में जीएसटी परिषद ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए दैनिक उपभोग वाली वस्तुओं पर टैक्स घटाकर पांच प्रतिशत और अन्य उत्पादों पर 18 प्रतिशत करने का निर्णय लिया। नई द...