अररिया, अप्रैल 29 -- नौ सूत्री मांगों के समर्थन में दो मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे पंचायत सचिव। जिला स्तरीय बैठक कर हड़ताल पर जाने का किया ऐलान, काम काज प्रभावित होने की संभावना अररिया, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर अररिया जिले के पंचायत सचिवों की आपातकालीन बैठक में कई निर्णय लिये गयेद्ध बैठक में पंचायत सचिवों के सर्वसहमति से नौ सूत्री मांगों के समर्थन में दो मई से होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, कोषाध्यक अजीत कुमार, सचिव रंजीव कुमार सहित सभी पंचायत सचिवों ने नौ सूत्री मांग का पूर्णत: समर्थन किया और दो मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं ...