गाजीपुर, मई 3 -- गाजीपुर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत इस वर्ष 1700 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके तहत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण/सेवा) स्थापित किया जा सकता है। उपायुक्त जिला उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र वेबसाइट पर आन लाइन किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण, इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष को वरीयता), कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र अनिवार्य है। वहीं आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष शैक्षिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...