संवाददाता, अप्रैल 13 -- कानपुर के जाजमऊ में सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई टेनरी संचालक जावेद आलम के घर 90 लाख की चोरी में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो को जेल भेज चुकी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपना आशियाना बनाना था इसलिए दूसरे के घरों में चोरी करता था। साथियों के साथ मिलकर चोरी कर माल बेचकर रकम जमा करता था। पुलिस के मुताबिक अभी भी सरगना समेत चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ की तलाश हो रही है। सरगना की स्कॉर्पियो से आरोपी वारदात करने गए थे। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया जाजमऊ में सात फरवरी को जावेद आलम के घर तीन नकाबपोश ने प्रथम तल में घुसकर सोने-चांदी के आभूषणों और ढाई लाख रुपये समेत 90 लाख के माल पार कर दिया था। पुलिस पहले ही फुटेज के आधार पर गुजैनी पतरसा निवासी सागर सिंह उ...