रांची, नवम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। रिटेल चेन अपनामार्ट ने अपने लोकप्रिय 'मालामाल थर्सडे' ऑफर को और भी बेहतर बना दिया है। इस 'मालामाल थर्सडे' में आलू और प्याज के साथ-साथ चीनी और दाल भी बहुत ही सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगे। 'मालामाल थर्सडे' शहर का सबसे अच्छा सेल माना जाता है। आलू और प्याज आधे दामों पर मिलते हैं और अपनामार्ट ऐप और स्टोर पर भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है। इस ऑफर को और बेहतर करते हुए अपनामार्ट ने इसमें चीनी और तूर दाल भी जोड़ दिया है। अब ग्राहक सिर्फ Rs.499 की खरीद पर आलू, प्याज, चीनी और दाल में से कोई भी 2 सामान ऑफर रेट पर ले सकेंगे। ऑफर आइटम में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अपनामार्ट टीम ने बताया कि वे ग्राहकों की बढ़ती संख्या को उच्च क्वालिटी का सामान और बेहतरीन ऑफर देने के लिए तत्पर हैं।

ह...