शामली, अगस्त 9 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बालिकाओं ने सैनिक भाइयों के लिए सुंदर-सुंदर राखियां बनाई और उनके स्वस्थ, शक्तिशाली और दीर्घायु होने की कामना की। सभी रक्षा सूत्र एक पेटिका में बंद करके सैनिक भाइयों के लिए भेजे गए। विद्यालय की बालिकाओं ने पुलिस विभाग तथा अपना घर आश्रम में जाकर भी भाइयों को राखियां बांधी। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार तथा अन्य शिक्षकों को राखी बांधकर रक्षा बंधन के पर्व को प्रेम तथा पवित्रता के साथ मनाया। बहनों को उपहार भेंट किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता रानी, उपासना रानी, सुरभि रानी, अमित कुमार, रवि कुमार, मोहित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...