बिहारशरीफ, मई 26 -- अपत्तिजनक स्थिति में दो प्रेमी जोड़ों को ग्रामीणों ने पकड़ा चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के दो अलग-अलग स्थानों पर अपत्तिजनक स्थिति में दो प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इतना ही नहीं एक प्रेमी जोड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हालांकि, बाद में उसे हटा दिया गया। जानकारी के अनुसार एक गांव की छात्रा अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। जबकि, दूसरा मामले में नाबालिग प्रेमी जोड़े एक अर्धनिर्मित मकान से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये। हालांकि, बाद में लोगों के हस्तक्षेप से मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...