नई दिल्ली, मई 10 -- गाजियाबाद में हिंडन और सहारनपुर के सरसावा समेत उत्तरी- पश्चिमी भारत में प्रभाव नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी के निकट गाजियाबाद में हिंडन और सहारनपुर के सरसावा समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान के लिए बंद कर दिया गया है। विमानन नियामक (डीजीसीए) के अनुसार, यह निर्णय भारत-पाकिस्तान सैन्य गतिरोध के मद्देनजर लिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन को नोटिस (एनओटीएएम) की एक शृंखला जारी की है, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि परिचालन कारणों से यह बंदी 9 मई से 14 मई की आधी रात तक प्रभा...