नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा इंडिया वन एयर के विमान (कारवां 208) को शनिवार दोपहर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में दो पायलट और चार यात्री सवार थे। घटना के बाद ओडिशा सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सतर्क किया। डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है। संतुलन बिगड़ने से हादसा ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने बताया, 'विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था, तभी उसमें अचानक दबाव गिरा और संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।' बड़ा हादसा टला डीजीसीए ने बताया कि राउरकेला पहुंचने से करीब आठ नॉटिकल मील पहले तकनीकी कारणों से पायलटों ने जालदा के पास एक जगह पर...