चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा। वर्ष 2018 के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को बुधवार को चाईबासा स्थित एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट से जमानत मिल गई।राहुल गांधी सुबह 10:57 बजे कोर्ट परिसर पहुंचे, 11:00 बजे कोर्ट में पेश हुए और 11:20 बजे सुनवाई के बाद बाहर निकल गए।कोर्ट में उनकी जमानत जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने दी, जबकि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहचानकर्ता के रूप में उपस्थित रहे।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर उन्होंने साफ कहा, "मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।"इस मौके पर झारखंड सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी चाईबासा पहुंचे...