नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों ने एक विशेष अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जिस पहाड़ी पर कभी लाल आतंक का राज था, आज वहां शान से तिरंगा लहरा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में सुरक्षाबलों ने एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। उन्होंने आगे लिखा कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी पीएलजीए बटालियन 1,डीजेडएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का यूनीफाइड मुख्यालय था। यहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे। अमित शाह ने कहा कि मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस आपरेशन में सुरक्षाबलों का एक भी जवान हताहत नहीं हुआ। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भ...