चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा।वर्ष 2018 के एक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को चाईबासा स्थित एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई।राहुल गांधी सुबह 10:57 बजे कोर्ट परिसर में पहुंचे और ठीक 11 बजे अदालत में पेश हुए। लगभग 20 मिनट की कार्यवाही के बाद 11:20 बजे वे कोर्ट से बाहर निकल गए।उनकी जमानत जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने ली, जबकि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पहचानकर्ता की भूमिका निभाई।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, तो इस पर राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया, "मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।"यह मामला 28 मार्च 20...