नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से तनाव बढ़ गया है। हालात युद्ध की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। गुरुवार की देर शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अनेक स्थानों समेत, पंजाब और राजस्थान में कई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर एवं अन्य स्थानों पर ड्रोन हमले किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसएस अजित डोभाल समेत तमाम शीर्ष अधिकारी पूरे आपरेशन पर निरंतर पैनी निगाह रखे हुए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर यूरोपीय यूनियन समेत अनेक देशों से बात की है। सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अनेक स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए लेकिन उन्हें विफल कर दिया गया है। भारतीय स...