गोरखपुर, जुलाई 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर से लेकर गांव तक घंटों की बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिला उठे हैं। मंगलवार देर रात हुई झमाझम बारिश ने उपभोक्ताओं को गर्मी से तो निजात दिला दिया लेकिन उमस और बिजली कटौती ने बेचैन कर दिया। बारिश के बाद से ही बिजली के इंतजार में उपभोक्ताओं ने पूरी रात जागकर गुजारी। बुधवार को भी दुश्वारियां खत्म नहीं हुई। मंगलवार देर रात बारिश के दौरान शाहपुर, पादरी बाजार, लालडिग्गी समेत शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। कुछ इलाकों की बिजली देर रात बहाल हो गई तो कुछ इलाकों में सुबह तक नहीं आई। बुधवार दिन में भी शहर के तमाम क्षेत्रों में फाल्ट और ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान रहे। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े करीब 22 हजार उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। काफी देर बीतने पर उप...