नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कर्नाटक में चल रही जोर आजमाइश के बीच उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से बुधवार को मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब शिवकुमार पार्टी नेतृत्व पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के गठन के वक्त ढाई-ढाई वर्ष का फार्मूला तय हुआ था। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने चुप्पी साधे रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह प्रियंका गांधी के आवास पर गए थे। दरअसल, मई 2023 में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार दोनों दावेदार थे। पर बाजी सिद्धारमैया के हाथ लगी। शिवकुमार समर्थकों की दलील है कि उस वक्त ढाई-ढाई वर्ष के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति बनी थी...