नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व जज की अगुवाई में एक अंतरिम समिति बनेगी। शीर्ष अदालत उत्तर प्रदेश सरकार और अब तक मंदिर प्रबंधन से जुड़े पक्षों को गठित की जाने वाली अंतरिम समिति के अध्यक्ष के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व जज का नाम सुझाने का निर्देश दिया है। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी, ताकि याचिकाकर्ता भी अपने सुझाव दे सकें। इसके साथ ही, पीठ ने दोनों पक्षों (सरकार और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों) को अंतरिम उपाय के तौर पर श्रीबांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन का कामकाज देखने के लिए गठित की जाने वाली समिति के प्रमुख के रूप में उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाध...