नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- - दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने देशभर में दर्जनों ठिकानों पर की छापेमारी - आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, विस्फोटक पाउडर और हथियार बरामद नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय खुफिया इकाई से मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने आतंकी नेटवर्क आईएसआईएस का खुलासा किया है। इस संबंध में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से आफताब नाम के एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि अशहर दानिश नाम के संदिग्ध आतंकी को रांची के इस्लामनगर से दबोचा गया है। आफताब मुंबई का रहने वाला है और इस मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया जा रहा है, जबकि दानिश मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है। पुलिस की इस संयुक्त टीम ने रांची के लोअर बा...