मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के विश्वविद्यालयों में सिलेबस पूरा होने पर ही स्नातक और पीजी की परीक्षाएं होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय इसकी तैयारी कर रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि विवि में परीक्षा और कक्षा के संबंध में जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों के साथ बैठक की जाएगी विश्वविद्यालयों में एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि सिलेबस पूरा हो और परीक्षाएं समय पर ली जाएं ताकि विद्यार्थियों को सिलेबस का पूरा ज्ञान हो सके। अधूरे सिलेबस पर देते हैं पूरी परीक्षा बीआरएबीयू समेत राज्य के कई विश्वविद्यालयों में अधूरे सिलेबस पर ही परीक्षाएं ली जा रही हैं। बीआरएबीयू में हाल में ही पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी कर दी गई, जबकि प्...