नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली लीगल सर्विसेज के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा अदालत में तहव्वुर राणा का पक्ष रखेंगे। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पीयूष सचदेवा को तहव्वुर राणा का वकील नियुक्त किया है। सचदेवा एक प्रतिभाशाली और उभरते हुए वकील हैं। उन्होंने अपनी कानून की पढ़ाई प्रतिष्ठित आईएलएस ला कालेज, पुणे से पूरी की और उसके बाद एलएलएम की डिग्री लंदन के किंग्स कालेज से हासिल की। उनके पास अंतरराष्ट्रीय कानून और आपराधिक मामलों में गहरा अनुभव है, जो इस संवेदनशील मामले में उनकी भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...