गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा क्षेत्र में एक युवक को उसकी पत्नी ने होटल से बाहर प्रेमिका के साथ निकलते समय पकड़ लिया। पति पर पहले से शक करने वाली पत्नी ने सड़क पर प्रेमिका को थप्पड़ मारा और बाल खींचकर हंगामा कर दिया। यह घटना करीब 45 मिनट तक जारी रही, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, खजनी क्षेत्र की महिला अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ सुबह 10 बजे होटल में पहुंची। उसने मैनेजर से अपने पति के बारे में पूछा, लेकिन होटल मैनेजर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। महिला होटल के बाहर बैठ गई। करीब एक घंटे बाद उसका पति प्रेमिका के साथ बाहर निकला। महिला ने उन्हें ...