गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्या के बाद से गोरखपुर पुलिस ने पशु तस्करों को लेकर लगातार अलर्ट पर है। अफसरों की रणनीति है कि किसी भी कीमत पर तस्कर शहर की सीमा में प्रवेश न कर पाएं। मगर त्योहारों में कुछ ढील मिलने से नंदानगर इलाके में पशु तस्कर घुसे आए थे हालांकि बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। इसी के बाद पुलिस ने फिर सख्ती दिखाई, हालांकि इसके बाद भी पशु तस्करों की घुसपैठ शहर तक हो गई है। हालांकि अफसरों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा रहा कि कुख्यात जवाहिर यादव मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह वही जवाहिर यादव है जो पिछले पांच वर्षों से विभिन्न जिलों में पशु तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। कई बार उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर किया, लेकिन हर बार ...