बरेली, फरवरी 7 -- अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से किशोर की बाइक हार्टमन पुल की रेलिंग से टकरा गई और वह अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। किला इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि मोहल्ला चंदननगर में रहने वाले छोटेलाल पल्लेदारी करते हैं। गुरुवार शाम उनका बेटा 15 वर्षीय पवन अपने दोस्त विकास के साथ बाइक लेकर हार्टमन पुल होकर कुदेशिया की ओर जा रहा था। पुल के ऊपर किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। बाइक के साथ पवन भी रेलिंग से टकराया और उछलकर पुल से नीचे जा गिरा। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। विकास के पुल पर ही गिरने के चलते कम चोट आई है। सूचना पर पवन के घ...