नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- रोहतक, हमारे संवाददाता। हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों ने सोमवार से अपनी मांगें पूरा न होने के विरोध में दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी। पहले दिन कई जगह इसका असर देखने को मिला और डाक्टरों के अस्पताल न पहुंचने से मरीजों को वापस लौटना पड़ा। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) के आह्वान पर डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं। एचसीएमएसए के अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि डॉक्टरों को हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राज्य सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि हमारी दो मुख्य मांगें हैं, सीनियर मेडिकल ऑफिसर की सीधी भर्ती पर रोक लगाना और संशोधित सुनिश्चित करियर प्रगति योजना को लागू करना। उन्होंने कहा कि इस बार डॉक्टरों ने तय किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, डॉक्टर 10 दिस...