सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- खेसरहा (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित बरनवार गांव में बुधवार की रात एक युवती ने एक युवक को अपने घर भोजन पर बुलाया। उसने अपनी बहन और भाई की मदद से उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके आरोपी भाई की तलाश कर रही है। खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित बरनवार गांव निवासी नृत्यगोपाल का पुत्र कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय (32) बुधवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय की हालत गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया...