नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- - बिग बॉस में सलमान खान के साथ नजर आने पर बुरे अंजाम की दी थी धमकी आरा। भोजपुरी के पावरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। पवन सिंह के पास एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें एक शख्स ने पवन सिंह को धमकी देते हुए कहा कि बिग बॉस के ग्रांड फिनाले में सलमान खान के साथ नजर आए तो अंजाम बुरा होगा। हालांकि धमकी के बाद भी पवन सिंह ग्रांड फिनाले में शामिल हुए। धमकी के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वे मूल रूप से भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के जोकहरी गांव के निवासी हैं। उनके बड़े भाई रानू सिंह ने बताया कि पवन सिंह मुंबई में हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर शनिवार को धमकी भरा कॉल आया था। रविवार शाम 7.13 बजे भी कॉल आया। उन्होंने कहा कि मुंबई में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है। ...