जमशेदपुर, अगस्त 28 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील में इस बार भी कर्मचारियों को 303.13 करोड़ रुपये का बोनस मिलेगा। गुरुवार को प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच समझौता हुआ। इस समझौते से कंपनी के 25,907 कर्मचारियों को फायदा होगा।जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बोनस का प्रतिशत 16.69 तय हुआ है, जबकि पिछले साल यह 17.8 प्रतिशत था। फार्मूले के तहत 272.83 करोड़ रुपये बन रहा था, लेकिन यूनियन के आग्रह और प्रबंधन से हुई वार्ता के बाद राशि 30.30 करोड़ रुपये बढ़ाकर पिछले वर्ष की तरह 303.13 करोड़ रुपये कर दी गई।समझौते पर टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कंपनी और यूनियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।इस वर्ष जमशेदपुर स्थित प्लांट में 152.44 करोड़ रुपये 11,446 कर्मचारियों के बी...