बरेली, नवम्बर 4 -- लोगो :: मुसीबत बना रेल अंडरपास-5 - इंजीनियरिंग विभाग ने बनाया प्रोजेक्ट, दीवारों से रोकेंगे पानी का रिसाव बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। दोहना रेल अंडरपास में जलभराव की समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने अंडरपास में हो रहे जल रिसाव को रोकने के लिए पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। विभागीय स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नैनीताल रोड स्थित टोल प्लाजा के पास करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से साल 2023 में अंडरपास बनाया गया था। इसका उद्देश्य था कि लोगों को रेल क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम और खतरे से छुटकारा मिले। लेकिन निर्माण के दौरान इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही के चलते यह सुविधा अब परेशानी का कारण बन गई। अंडरपास के पास मौजूद पुराने तालाब और जलभराव क्षेत्रों से होने व...