नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- संदेश::: पूर्व में इस शीर्षक से,,,, मिर्जापुर : बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी तो ढहा देंगेः केशव मौर्य,,,, जारी खबर की जगह इसका इस्तेमाल करें -------------------------------------------------- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीएमसी के निलंबित नेता हुमांयू कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव का पत्थर रखे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। इससे जुड़े सवाल पर मीडिया से बातचीत में केशव ने कहा है कि यह सब टीएमसी की नौटंकी है। उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर वहां एक ईंट रखी गई है। मौर्य ने कहा कि वहां (पश्चिम बंगाल में) भाजपा की सरकार आने वाली है। उस एक-एक ईंट को उखाड़कर फेंक दिया जाएगा। इससे पहले मिर्जापुर में उन्होंने कहा था कि बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी तो ढहा देंगे।

हिंदी हि...