नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- (अपडेट : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया समाहित करते हुए) पोप फ्रांसिस के निधन पर विभिन्न देशों व धार्मिक संस्थाओं से प्रतिक्रिया -------------- -'शांति में रहें पोप फ्रांसिस! ईश्वर उन्हें और उनसे प्यार करने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद प्रदान करे। -डोनाल्ड ट्रंप, (अमेरिकी राष्ट्रपति) ---------------------- -'मुझे कई मौकों पर इस बेहतरीन इंसान से मिलने का मौका मिला। मैं उन खूबसूरत यादों को सदा संजोकर रखूंगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में हमेशा रूसी पारंपरिक इसाई व रोमन कैथोलिक चर्च के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा दिया। व्लादिमीर पुतिन, (रूसी राष्ट्रपति) ---------------------- -'फ्रांसिस के निधन ने गहरा दुख पहुंचा है जबकि हम एक महान इंसान व एक 'महान चरवाहा को अलविदा कह रहे हैं। उनकी शिक्षा व विरासत कभी खत...