नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- (अपडेट : अतुल मोने के सहकर्मियों की प्रतिक्रिया व डोंबिवली के संजय से संबंधित इनपुट जोड़ते हुए) ------------------------- आतंकियों के निशाने पर थे केवल हिंदू पुरुष आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले पुणे के व्यवसायी संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले की आंखों के सामने आज भी वह खौफनाक मंजर सिहरन पैदा कर देता है। असावरी अपने पिता व अंकल कौस्तुभ गनबोटे सहित कुल पांच लोगों के समूह में 'मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाली बेताब घाटी पहुंची थीं। वह बताती हैं कि वहां सैकड़ों की संख्या में पर्यटक मौजूद थे। तभी वहां गोलियों की आवाज सुनाई दी। उनका दावा है कि कुछ लोग स्थानीय पुलिस जैसी वेशभूषा में एक पहाड़ी से नीचे की ओर आ रहे थे। असावरी के अनुसार वहां सैकड़ों की तादात में पर्यटक थे लेकिन आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर केवल हिं...