नई दिल्ली, मई 2 -- (नोट : नई दिल्ली डेटलाइन को बदलकर मुंबई किया गया है) ----------------------- (वैकल्पिक हेडिंग : डिजीटल क्रिएटर से प्रभावित होकर सालाना 350 अरब डालर खर्च कर रहे उपभोक्ता) ------------------------------- -हर उम्र वर्ग के लोगों को निर्णय लेने में प्रभावित कर रहे हैं क्रिएटर -मौजूदा समय में आठ फीसदी क्रिएटर ही अपने कंटेंट का मुद्रीकरण कर पा रहे है, 90 फीसदी के लिए मौके बरकरार मुंबई, विशेष संवाददाता। देश में उपभोक्ताओं पर डिजिटल क्रिएटर का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच सालों में क्रिएटर एक खबर डालर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की 'कंटेंट से कॉमर्स तक : भारत की क्रिएटर इकोनोमी की मैपिंग नामक रिपोर्ट शनिवार को यहां वेव्ज समिट में जारी की जाएगी। इस...