सराईकेला, नवम्बर 22 -- राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें महिला समय तीन की मौत और एक घायल है प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार एक टोटो पर चार लोग सवार होकर चाईबासा से राजनगर पूजा करने के लिए आ रहे थे किसी दौरान लोढ़ा पहाड़ के समीप एक हाईवे ने एक बस को ओवरटेक कर रहे इसी दौरान बस के आगे चल रहे टोटो के ऊपर पलट गया हाईवे में फ्लाइट लोड होने के कारण सभी टोटो सवार चार लोग दब गए और मौके पर ही दो लोग मुफस्सिल थाना के सिंदरी मटकमदीरी गांव निवासी 25 वर्षीय नंदी जोंकों, मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिंदरी मटकमदीरी गांव निवासी 25 वर्षीय संजय राज तियु की मौत हो गई तथा दो घायल मुफस्सिल थाना के सिंदरी मटकमदीरी गांव निवासी 52 वर्षीय मेचो तियु और टोटो चालक राजनगर के जलडीहा गांव निवासी जसमीत स...