गुमला, जनवरी 4 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा कोटेंगसेरा निवासी 40 वर्षीय बुधराम तिर्की के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दो दिनों से अचानक लापता हुए बुधराम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद जब कोई जानकारी सामने नहीं आई, तो ग्रामीणों और परिजनों का शक बुधराम की पत्नी रंथी देवी पर गहराने लगा। इसी संदेह के आधार पर रविवार दोपहर ग्रामीणों ने रंथी देवी को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि बुधराम की हत्या उसकी पत्नी के इशारे पर की जा सकती है। पुलिस ने रंथी देवी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान रंथी देवी की निशानदेही पर पुलिस टीम उसे सिसई प्रखंड के मुरगू जंगल ले गई। जहां कई घंटों तक सघन खोज अभियान चलाया गया। पुलिस...