नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत- पाक में संघर्ष विराम से पहले शुक्रवार रात और शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत के 26 सैन्य एवं नागरिक ठिकानों पर हमले किए। भारत ने इसका जोरदार जवाब दिया। जवाबी हमलों में उसके एक एयरबेस समेत छह सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंची। एलओसी पर हुई फायरिंग में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान हुआ। भारत सरकार ने शनिवार सुबई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुलाई प्रेस वार्ता में दावा किया कि पाकिस्तान ने तीव्र गति और लंबी दूरी की मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। इसमें फतेह-2 मिसाइल से हमला करना शामिल था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री की मौजूदगी में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की आक्रामक और उकसावे वाली गतिविधियों को अंजाम दिया। पाक ने ड्रोन और लंबी दूरी ...