गोरखपुर, सितम्बर 24 -- तहसील सदर में लेखपाल की गलती से कम हो गया था ढाई गुना रकबा एसडीएम के आदेश के 10 माह बाद सभी खतौनियों में हुआ सुधार गोरखपुर, अभिमन्यु चौधरी/ दीपक त्रिपाठी अब तक आपने व्यक्ति या सामान गायब होने के बारे में सुना होगा, लेकिन तहसील सदर के धस्की खुर्द का रकबा ही गायब हो गया था, जो गांव वालों की अथक प्रयास से 16 साल बाद मिला है। अब गांव वालों को तसल्ली है कि खतौनियों में उन्हें अपनी पूरी जमीन का मालिकाना हक मिल गया। 2009-10 में खतौनियों का कम्प्यूटरीकरण किए जाने के दौरान तत्कालीन लेखपाल लवकुमार सिंह ने की गलती से धस्की खुर्द का रकबा ढाई गुना कम हो गया। गांव के लोग कई सालों तक लेखपाल, कानूनगों के पीछे घूमते रहे, लेकिन खतौनियों में सुधार नहीं हुआ। दो साल पहले अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय ने चारपान बुजुर्ग, चारपान खुर्द, चारपान...