हजारीबाग, मार्च 3 -- चौपारण, प्रतिनिधि चौपारण की दनुआ घाटी में एक फिर दुर्घटना में एक की जान चली गयी। रविवार संध्या बोकारो से आरा शादी में शामिल होने के लिए जा रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । कार में सवार सिद्धार्थ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए। घायलों में पीयूष सिंह, अंकित, विशाल राज और सुमित शामिल हैं। इनमें पीयूष सिंह की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई गई है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार सभी पांच लोग शादी में शामिल होने के लिए आरा जा रहे थे। इस बीच घाटी में तीखे मोड़ और तेज गति से एसयूवी असंतुलित हो गया। इससे यह सीधे डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार पर सवार सिद्धार्थ सिंह बाहर फेंका गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विदित हो कि रविवार को द...