हजारीबाग, फरवरी 25 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू के हजारीबाग आगमन पर सोमवार को वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। परिसदन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से उनका अभिनंदन किया । स्वागत समारोह में नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि झारखंड कांग्रेस प्रभारी के दौरे से पार्टी संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और संगठन को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, आगामी रणनीति बनाने और जनता के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने के मुद्दों पर प्रदेश प्रभारी ने सभी नेताओं के साथ चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों न...